खास खबर : नेशनल हाईवे पर रिजर्व फोरेस्ट में प्रस्तावित पुलिस लाइन बनी तो, 3000 पेड़ आएगें जद में, खफा ग्रामीणों ने पीएमओ को भेजी शिकायत..... .... 50 बीघा जमीन देने की कवायदों का हो रहा है विरोध...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 अप्रैल : अरूण साथी
नाहन विधान सभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आमवाला पंचायत के रिज़र्व फोरेस्ट में पुलिस लाइन के लिए 50 बीघा जमीन देने की चल रही सरकारी के कवायदों के खिलाफ ग्राम पंचायत आमवाला..सेनवाला के प्रतिनिधियों,प्राचीन पोड़ीवाला शिवालय की प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों व ग्रामिणों अब भारी रोष व्याप्त है। जिला प्रशासन द्वारा इस गंभीर मामले में अनसुनी करने के बाद, खफ़ा ग्रामीणों ने रिजर्व फोरेस्ट में प्रस्तावित पुलिस लाईन के लिए दी जा रही जमीन के तैयार की गई फाइल के आंकड़ों की पोल खोलते हुए एक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी है।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन की शिकायत की प्रतियां महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश व मुख्य सचिव प्रदेश सरकार को भी भेजी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मामले में शिकायत मिलने के बाद मुख्य सचिव हिमाचल सरकार ने डीसी सिरमौर से जवाब तलब करते हुए रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी किए है। हैरानी इस बात को लेकर है कि डीसी सिरमौर ने पुलिस लाईन की इमारतों के निर्माण के लिए एनओसी भी जारी कर दिया है।
पीएमओं को भेजी शिकायत में आरोप लगाया गया की वन विभाग ने अपनी रिपोर्ट में 50 बीघा जमीन पर पेड़ों की संख्या महज 1200 बताई है। यह केवल सफेद के पेड़ हो सकते हैं। जबकि इस आरिक्षत जंगल में अन्य कि़स्मों को मिलाकर करीब 3000 हजार पेड़ में खड़े हैं।
पीएमओ को भेजी शिकायत में कहा गया कि प्राचीन शिव मन्दिर पौडीवाला जोकि स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी से विश्व विख्यात है के मुख्य द्वार के नजदीक एन.एच. 7 के किनारे आरक्षित वन क्षेत्र की 50 बीघा भूमि जिला पुलिस लाईन के नए भवनो के निर्माण हेतु पुलिस विभाग को दी जा रही है जिसमें 3000 से ज्यादा हरे-भरे पेड़ खडे हैं।
वन विभाग की रिपोर्ट में 1200 पेडों को अपनी रिपोर्ट में दर्शाया गया है जबकि साथ में खेर, साल, गुलकक्डी, कमेला, कोनो कारपस के 450 सजावटी पौधे जोकि मन्दिर रास्ते में सौन्दर्यकरण के लिए लगाए गए हैं। उक्त पौधों की गिनती में शामिल नहीं किया गया है। इन पेड़ों की संख्या लगभग 3000 होगी।
दशकों से पुलिस लाईन की इमारतें पहले ही जिला मुख्यालय नाहन में स्थित है। अब पुलिस लाइन के लिए नई इमारतें बनाने के लिए प्राचीन शिव मन्दिर के मुख्य द्वार जोकि नजदीक एन.एच.-7 पर चिन्हित की गई है। जिला प्रशासन की इन कवायदों को लेकर यहां आने वाले हजारों श्रद्वालुओं, आम्बवाला.सैनवाला, पंचायत नाहन और मन्दिर समिति के सदस्य कड़ा विरोध कर रहे हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि पुलिस लाईन की लाइन की नई इमारतें बनाने के लिए लगभग सभी पेड़ों को काटा जाएगा जिसके कारण एक आरक्षित हरे भरे जगंल को कंक्रीट के जगंल में तबदील कर दिया जाएगा। ऐसे में पुलिस लाइन के लिए अन्यत्र गैर आरिक्षत जमीन तालाशी जाए।
शिकायत में कहा गया कि जिला प्रशासन के इस कदम से हजारों शिव भक्तों की धार्मिक आस्था के साथ भी एक खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि इस आरिक्षत जंगल से होकर प्राचीन पौड़ी वाला शिव मन्दिर के लिए जाता है जहाँ श्रद्वालुओं का तांता लगा रहता है।