सिरमौर की निकिता ने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया

सिरमौर की निकिता ने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  11 अप्रैल :  

सिरमौर जिले के गांव गुड्डी मानपुर की होनहार बेटी निकिता ने झारखंड के रांची में आयोजित ओपन नेशनल एथलेटिक मीट में निकिता ने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
निकिता ने इस सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दूरी को मात्र 4 मिनट 28 सेकेंड में पूरा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की विनीता गुर्जर 4 मिनट 26 सेकेंड में पूरा कर पहला और गुजरात की लक्षिता ने  4 मिनट 43 सेकेंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।  

यह निकिता  इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भी उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था। निकिता अब तक राष्ट्रीय स्तर पर करीब एक दर्जन मेडल अपने नाम कर चुकी हैं, जिसमें सीनियर नेशनल प्रतियोगिताओं में भी उनकी शानदार उपलब्धियां शामिल हैं।

मस्तभौज के गुड्डी मानपुर की रहने वाली निकिता के पिता फकीर चंद शर्मा ने बेटी की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा, "निकिता की इस उपलब्धि में उनके कोच राकेश चौधरी का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन ने निकिता को इस मुकाम तक पहुंचाया।" निकिता वर्तमान में बेंगलुरु के साई नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर (एनएसएससी) में देश के नामी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अपनी तैयारियां कर रही हैं।

निकिता के पिता ने नाहन के एथलीट सुनील शर्मा का भी विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने बताया कि सुनील शर्मा ने समय-समय पर निकिता की मदद की और उनकी संस्था ने निकिता को उच्च क्वालिटी के रनिंग शूज भी उपलब्ध कराए, जिससे उनकी ट्रेनिंग में काफी सहायता मिली।

निकिता की इस उपलब्धि ने पूरे सिरमौर में खुशी की लहर दौड़ा दी है। उनके पिता ने कहा, "वह दिन दूर नहीं जब निकिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतेगी।" निकिता की मेहनत, लगन और उनके कोच व परिवार का समर्थन उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।