नेशनल हाईवे पर बाइक खाई में गिरी, 20 वर्षीय युवक को मौत,1 घायल

नेशनल हाईवे पर बाइक खाई में गिरी, 20 वर्षीय युवक को मौत,1 घायल

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  12 अप्रैल :  

बीती रात नेशनल हाईवे  चंडीगढ़- देहरादून पर गोशाला के नजदीक  एक बाइक न एच आर 01-ए वाई -2195 केअचानक अनियंत्रित होकर करीब 30 फुट गहरी खाई में  में जा गिरी इस हादसे में एक 20 वर्षीय युवक जोकि बाइक चला रहा था कि मौत हो गई जबकि 1 अन्य घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन रवाना किया। जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि हादसे में मौत का शिकार हुए युवक को पहचान संजय कुमार पुत्र शिव नारायण, नाहन हाउस, कैथ माजरी,अम्बाला सिटी हरियाणा के रूप में हुई है।

एएसपी ने बताया कि संजय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसके वारिशों को सौंप दिया है।
बाइक पर पीछे सवार सुमित  कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी अंबाला सिटी    भी घायल हुआ है। सुमित बयान पर मामला दर्ज किया गया है।