नाहन, 6 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
स्थानीय ए.वी.एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल की दो होनहार छात्राओं ने गुजरात में आयोजित 30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में साइंस प्रोजैक्ट रिपोर्ट की राष्ट्रीय स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. चन्दोला ने बताया कि हर वर्षभांति इस वर्ष विद्यालय की साइंस गतिविधियों में विद्यालय का राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । चन्दोला ने बताया कि गुजरात साइंस सिटी, एस ए आई एजुकेशन कैंपस, अहमदाबाद में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में ऐनम और जसमीत ने 27 जनवरी से 31 जनवरी 2003 तक गुजरात साइंस सिटी, अहमदाबाद में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया। इस आयोजन में भारत के 658 बाल वैज्ञानिकों और खाड़ी देशों के 18 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन इस वर्ष गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर भाई ने किया था। साबरमती आश्रम, रिवर फ्रंट, अटल ब्रिज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और साइंस सिटी का दौरा भी आयोजित किया गया। आज विद्यालय में जसमीत कौर,उसकी सहयोगी आरुशी ,ऐनम व उसकी सहयोगी नवीहा तथा छात्राओं की गाइड अध्यापिकाओं सुनीता कांत और आशा तथा सिरमौर के विद्यार्थियों के साथ गुजरात गई एस्कॉर्ट टीचर प्रियंका पुंडीर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के.के.चन्दोला ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी।