राष्ट्रीय पेंशन दिवस 17 दिसम्बर को
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 13 दिसंबर :
जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रधान राम स्वरूप चौहान द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह पेंशनर्स समिति द्वारा राष्ट्रीय पेंशन दिवस के अवसर पर 17 दिसम्बर , 2024 को प्रातः 11 बजे पायल होटल नजदीक जिला अस्पताल नाहन में राष्ट्रीय पेंशन दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पेंशनर्स की ज्वलंत समस्यायों पर विचार विमर्श कर वर्ष भर की प्रगति रिपोर्ट भी समिति के सदस्यों समक्ष प्रस्तुत की जायेगी ।
राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस समारोह में संस्था के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनर्स सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा । समारोह में संस्था की आगामी रणनीति पर भी गहन विचार विमर्श किया जाएगा । समस्त पेंशनर्स बंधुओं से नम्र निवेदन है कि समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर पेंशन दिवस समारोह के आयोजन को सफल बनाएं ।