रानीताल बाग़ में नशेड़ियों की मौज, चिट्टा सप्लायर के घुमने का अंदेशा, पुलिस ने गश्त बढ़ाई..

रानीताल बाग़ में नशेड़ियों की मौज,  चिट्टा सप्लायर के घुमने का अंदेशा, पुलिस ने गश्त बढ़ाई..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 08 मार्च :  

शहर के ऐतिहासिक रानीताल में भी नेशडियो को मौज लगी है। बाग़ में नियमित सैर को आने लोगों का कहना दोपहर बाद यहां स्कूली छात्रों व अन्य युवाओं की चहलकदमी शुरू हो जाती है उनमें में बहुत से छात्र तो खुलेआम धूम्रपान करते नजर आते है। अक्सर बाग़ में संदिग्ध व्यक्ति भी  छात्रो व युवकों के आसपास मंडराते देखे जा सकते है।

 मिली जानकारी के अनुसार ऐसे व्यक्तियो के चिट्टा सप्लायर होने का अंदेशा है। यह भी जानकारी मिली है कि बाग़ में शौचालयों व एकांत स्थानो पर लगातार युवाओं व छात्रों का आना जाना लगा रहता है ऐसे हो सकता है कि नशे की सप्लाई की जा रही है।

रानीताल बाग़ में चिट्टे के तस्करों की हरकतों की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने भी  चिट्टा सप्लाई करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करने के लिए गस्त बढ़ाई है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि रानीताल को लेकर विशेष निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। यहां छात्रों व युवकों को नशे की सप्लाई करने वाले तस्करों पर नजर रखी जा रही है। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में डूबने वाले बख्शे नही जायँगे।