अक्स न्यूज लाइन नाहन 8 मार्च :
अभिनन्दन शहरी स्तरीय संगठन की तरफ से शहरी आजीविका केंद्र नाहन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित् कर किया गया ।
कार्यक्रम में महिलाओं को सशक्त , सुदृढ़ बनाने एवम् उन्हें आत्मनिर्भर बनाने बारे चर्चा की गई । मुख्यातिथि द्वारा महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित किया गया एवम् भविष्य में महिलाओं को नगर परिषद की और से सहायता का आश्वसन् दिया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद से कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग, वंदना, रूचि, रेहाना परवीन, सी.ओ. डे-एन् यु एल एम् , सी एल ऍफ़ प्रधान रेशमा रानी समेत करीब 30 महिलाएं उपस्थित रहीं ।