एवीएन स्कुल की नैशनल में दोनों छात्रायें करेंगी अहमदाबाद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व -मंडी मेँ आयोजित राज्यस्तरीय साइंस कांग्रेस में प्रोजैक्ट रिपोर्ट में दोनो ने जीता प्रथम पुरस्कार

एवीएन स्कुल की नैशनल में दोनों छात्रायें करेंगी अहमदाबाद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व  -मंडी मेँ आयोजित राज्यस्तरीय साइंस कांग्रेस में प्रोजैक्ट रिपोर्ट में दोनो ने जीता प्रथम पुरस्कार

 नाहन,4 जनवरी : स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल नाहन की दो होनहार छात्राओं जसमीत कौर साहनी एनम खाना ने राज्यस्तरीय साइंस कोंग्रेस में साइंस प्रोजैक्ट रिपोर्ट की प्रदेशस्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने प्रतिष्ठित विद्यालय के साथ साथ जिला सिरमौर का नाम भी रोशन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के.चन्दोला के अनुसार मंडी मेंआयोजित 30 वीं चिल्ड्रंन साइंस कांग्रेस में उनके विद्यालय की दो मेधावी छात्राएं जसमीत कौर साहनी और एनम खान की साइंस प्रोजैक्ट रिपोर्ट पूरे प्रदेशभर में सर्वश्रेष्ठ आंकी गई और इस आधार पर इन दोनों छात्राओं का चयन राष्ट्रीयस्तर के लिए हुआ जो अब राष्ट्रीय स्तर पर साइंस कोंग्रेस में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेंगी। चन्दोला ने बताया कि विद्यालय की अध्यापिका सुनिता कांत ने जसमीत कौर साहनी और आशा देवी ने एनम खान की गाइड अध्यापिका के रुप में दोनों छात्राओं का निर्देशन किया। इस गौरवमयी उपलबधि के लिए प्रधानाचार्य ने दोनों  विजयी छात्राओं एउनके गाइड अध्यापिकाओं सहित सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को अपनी बधाई भी दी।