भराड़ी उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण और रखरखाव पर 45 करोड़ से अधिक व्यय, मंत्री राजेश धर्मानी बोले ग्रामीणों के जीवन स्तर में होगा सुधार
नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भराड़ी उपमंडल और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण और रखरखाव हेतु 45 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। इस राशि से क्षेत्र की सड़क सुविधाओं में सुधार कर निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह निधि नाबार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सड़कों के निर्माण और उन्नयन कार्यों में खर्च की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार पर जोर दे रही है। जिससे न केवल क्षेत्र की यातायात सुविधाओं को सुधारने में सहायक होगी, बल्कि इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। यह योजना विभिन्न सड़कों के निर्माण, उन्नयन और रखरखाव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास है।
इससे क्षेत्र में आवागमन की सुगमता बढ़ेगी, कृषि उत्पादों का विपणन और परिवहन आसान होगा, ग्रामीण क्षेत्रों के बेहतर संपर्क मार्गों से सामाजिक और आर्थिक गतिविधियाँ भी तेज होंगी, जिससे स्थानीय व्यवसायों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
सड़क नेटवर्क के विस्तार से शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य बुनियादी सेवाओं तक पहुंच में भी सुधार होगा। इससे ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर होगा और क्षेत्र का विकास तेज़ी से होगा। यह कदम घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को न केवल एक समृद्ध और आधुनिक क्षेत्र बनाएगा, बल्कि यहां के निवासियों के लिए विकास के नए रास्ते भी खोलेगा।
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास से की सभी ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ा जाए और इसके लिए सरकार रास्ते उन्होंने कहा कि सड़के हमारी प्राथमिकता है।
नाबार्ड योजना के तहत सड़क कार्य
नाबार्ड योजना के अंतर्गत डंगार चोखना सड़क से ढलोह जोल से दख्योडा स्कूल तक 5 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से मैटलिंग, टायरिंग, पैराफिट और उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, लेठवीं लंझता बेला सड़क की मुरम्मत और उन्नयन कार्य पर 2 करोड़ 15 लाख रुपये, और राष्ट्रीय राजमार्ग 103 से भागडवान गांव तक संपर्क सड़क के लिए 1 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस संपर्क सड़क में मैटलिंग, टायरिंग, पैराफिट, टाईल का कार्य और साइन बोर्ड भी शामिल हैं। रोहाल खड पुल से लैहडी सरेल लोहट डुमेहर लदरौर सड़क के उन्नयन कार्य हेतु 4 करोड़ 58 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें टायरिंग, इंटरलॉक ब्लॉक और सुरक्षा दीवारें का कार्य भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त, बरोटा डुमैहर उन्डा मिहाडा लिंक रोड के निर्माण के लिए 1 करोड़ 87 लाख रुपये और लिंक रोड कपाहड़ा से करलोटी वाया सीनबहल के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसका कार्य प्रगति पर है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गाहर से केट सड़क का उन्नयन कार्य 5 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसमें टायरिंग, पैराफिट और सुरक्षा दीवार का कार्य शामिल है। इसी योजना के तहत तरघेल से लदरौर सड़क पर 4 करोड़ 75 लाख रुपये व्यय किए जा रहे है ।, जिसमें टायरिंग, पैराफिट और सुरक्षा दीवार का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, सुमारी से लोअर भपराल रोड की टायरिंग, पुलियां , सुरक्षा दीवार और उन्नयन कार्य हेतु 3 करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसका कार्य प्रगति पर है।
अन्य सड़कों के निर्माण और उन्नयन कार्य
इस क्षेत्र में कई अन्य ग्रामीण सड़कों पर भी सीमेंट कंक्रीट का कार्य प्रगति पर है। इनमें प्रमुख रूप से ग्राम कामलू को जोड़ने वाली लिंक रोड पर 15 लाख रुपये, ग्राम कोट के लिंक रोड पर 6 लाख 50 हज़ार रुपये, ग्राम बोनी बानी से बणी पंडता तक लिंक रोड पर 6 लाख 40 हज़ार रुपये, ग्राम बडोग से लंझता तक लिंक रोड पर 15 लाख रुपये, ग्राम देहरा मरकोटा लिंक रोड पर 20 लाख रुपये, और ग्राम हार कंजयान से कोट टांडा लिंक रोड पर 23 लाख रुपये का कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त, एनएच 103 से बघ्यूंडा तक लिंक रोड के लिए 20 लाख रुपये, ग्राम बरोटा से थाना तक लिंक रोड के लिए 30 लाख रुपये, ग्राम कोठी से बरोटा वाया गतोड लिंक रोड के लिए 40 लाख रुपये, और ग्राम कोठी कामली लिंक रोड के लिए 9 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। लिंक रोड बाड़ी चौक के लिए 15 लाख पर व्यय किए जा रहे है। कोट मेरे से मुंडखर लिंक 15 लाख रुपए खर्च किए गए । लिंक रोड कोट धग्यार से जाहू पर 25 लाख खर्च किए गए । लिंक रोड कल्लर से प्लासला वाया अखन 15 लाख रु खर्च किए जा रहे है, लिंक रोड कल्लर से मोर नल्ला सड़क पर 30 लाख , लिंक रोड अंदरोली से पनेटा पर 26 लाख, लिंक रोड गांव डून से सोहनी देवी 15 लाख , लिंक रोड गांव जनेह से गलियां तक 5 लाख , गांव चंजयारा से धिनवा सड़क पर 20 लाख , लिंक रोड मुंडखर से एस सी बस्ती तक 5 लाख रुपए, लिंक रोड पड़यालग से समसान घाट तक 10 लाख रुपए खर्च किए गए , सिद्ध छंजायर के लिए 15 लाख रूपये खर्च किए गए है।
इसके अंतर्गत कोटलू ब्रह्मणा रोड पर तारकोल कार्य के लिए 30 लाख रुपये, रोपरी से मेरे तक लिंक रोड निर्माण के लिए 1 करोड़ 88 लाख रुपये, मेरे से हरी तल्यानगर तक लिंक रोड के निर्माण के लिए 2 करोड़ 28 लाख रुपये, हरितल्यानगर से बल्हदा तक लिंक रोड के निर्माण के लिए 56 लाख रुपये, तड़ोन से बरोटा तक सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 99 लाख रुपये, और बरठीं-छत्त कारलोटी जुनाला सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 3 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि खर्च किए जा रहे है।