अक्स न्यूज लाइन राजगढ़ 08 अगस्त :
देश और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भांति सिरमौर जिला में भी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा 11 से 13 अगस्त तक सभी पांचो विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा शुरू की जाएगी ।
जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं तिरंगा यात्रा के प्रभारी रणबीर ठाकुर ने बताया कि इस दौरान युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में मोटरसाइकिलों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराकर रेलियों का आयोजन किया जाएगा और राष्ट्रभक्ति के गीत गए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान युवाओं द्वारा घर-घर जाकर आम लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे वितरित किए जाएंगे ताकि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा लहराया जा सके । उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति को राष्ट्र की मुख्य धारा के साथ जोड़ने के साथ-साथ उनमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान और आदर पैदा करना है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस तिरंगा यात्रा रैली में भाग लेकर अपने राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी कृतज्ञता जताने के समर्पण और त्याग की भावना से आगे आये।