नाहन: 3120 नशीले कैप्सूल पकड़े, यूपी के दो तस्कर धरे, सुरज पुर में बीती रात पांवटा पुलिस का एक्शन..

नाहन: 3120 नशीले कैप्सूल पकड़े, यूपी के दो तस्कर धरे, सुरज पुर में बीती रात पांवटा पुलिस का एक्शन..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  15 अक्तूबर  :  

पांवटा साहिब में बीती रात पांवटा पुलिस ने एक्शन में आते हुए मिली गुप्त सूचना के आधार पर सूरज पुर दबिश देकर 3120 नशीले कैप्सूल स की बड़ी खेप पकड़ी है।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बीती रात  पांवटा साहिब पुलिस ने खास सूचना  के आधार पर सूरजपुर में दबिश देते हुए, सुन्नी सैनी पुत्र बलु राम निवासी रूहलकी तहसील बहत जिला सहारनपुर व अशोक पुत्र अंतू राम के कब्जे  से 3120 नशीले कैप्सूल बरामद किए है। 

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस रिमांड के लिए आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा।