युवा वोटरों के हाथ निराशा हाथ लगी जब पोलिंग बूथ में लिस्ट में उनका नाम गायब मिला

युवा वोटरों के हाथ  निराशा हाथ लगी जब पोलिंग बूथ में लिस्ट में उनका नाम गायब मिला

नाहन, 12 नवंबर  विधानसभा चुनाव के तहत जिला सिरमौर के पांचों हलकों में शांतिपूर्ण मतदान होने की सूचना है। मतदान के लिए लोगों ने प्रात: काल से बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया तथा पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें नजर आई। मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। आज हुए मतदान में नए युवा वोटरों में उत्साह नजर आया आया तो बुजुर्ग मतदाताओं में पुराना वही पुराना  जोश मतदान के लिए देखा गया। 
उधर इसी कड़ी में कौंलावाला भूड के एक मतदान केंद्र में प्रात:काल ही ईवीएम पेट  खराब हो गई जिसके चलते मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। काफी देर बाद अन्य ईवीएम मशीन उपलब्ध करवाई गई तब जाकर मतदान शुरू हुआ। नाहन में चंडीगढ से वोट डालने के लिए बड़े ही उत्साह पहली बार मतदान के लिए स्थानीय युवा वोटरों के हाथ उस वक्त निराशा हाथ लगी जब पोलिंग बूथ में लिस्ट में उनका नाम गायब मिला इनमें से एक युवा वोटर के अभिावक ने बताया वोट बनाने के कर्मी घर आए थे। ये सभी छात्र है और वोट डालने के लिए चंडीगढ से आए थे।  उधर मतदाताओं ने मीडिया को बताया की ज्यादातर मतदान केंद्रों में धीमी गति से मतदान हुआ।