उपायुक्त ने फील्ड प्रचार जागरूकता अभियान के लिए मोबाइल वैन को किया रवाना

उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान 18 से 24 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भूस्खलन, भूकंप, सुरक्षित निर्माण प्रथाओं जैसे महत्वपूर्ण आपदा तैयारी विषयों पर जनता को जागरूक करना है। अभियान के तहत मंडी जिले के 14 विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंच बनाई जा सके तथा इसमें समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
अभियान के पहले दिन आज सेरी मंच, इंदिरा मार्केट तथा पड्डल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि 19 मार्च को बस स्टैंड, सुन्दरनगर व एमएलएसएम कॉलेज, 20 मार्च को मेला मैदान, भंगरोटू, कनैड व भोैर, 21 मार्च को एसडीएम कार्यालय, गोहर और चैलचौक, 22 मार्च को कोटली और रिवालसर बस स्टैंड, 23 मार्च को पधर बस स्टैंड व आईआईटी कमांद तथा 24 मार्च को मिनी सचिवालय सरकाघाट और धर्मपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।