प्लंबर की करंट लगने से मौत,बल्ह क्षेत्र के गांव भ्यारटा की घटना

प्लंबर की करंट लगने से मौत,बल्ह क्षेत्र के गांव भ्यारटा की घटना

अक़्स न्यूज लाइन, मंडी --03 मई 
 

सूबे के मंडी जिले में बल्ह क्षेत्र के गांव भ्यारटा में एक प्लंबर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लंबर 36 साल के दीपक कुमार पुत्र वीर सिंह गांव भ्यारटा बल्ह की रसोई में फि टिंग का काम कर रहा था। डीएपी हेडक्वार्टर देवराज ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेक र पोस्टमार्टम करवा दिया है।

करंट लगने से मौत का शिकार हुआ प्लंबर, चमन लाल की रसोई में पानी की पाइप की फिटिंग कर रहा था तो उसका पांव फिसल गया व उसके हाथ में मौजूद लोहे की पाइप बिजली की एचटी लाइन पर जा गिरी।  हादसे में करंट लगने से उसकी मौत हो गई।