मैंगलोर के दुर्गा पारमेश्वरी मंदिर जहां.... भक्त आग से खेलते है.....

मैंगलोर के दुर्गा पारमेश्वरी मंदिर जहां.... भक्त आग से खेलते है.....

मैंगलोर एजैंसी... 22 अप्रैल  2023
कर्नाटक के मैंगलोर में दुर्गा  देवी को खुश करने का अनूठा रिवाज है। पारमेश्वरी मंदिर की देवी को खुश करने के लिए श्रद्धालु आग से खेलते हैं। मैंगलोर के कटील में स्थित श्री दुर्गा पारमेश्वरी मंदिर में आठ दिनों तक उत्सव चलता है। मंदिर की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
अग्नि खेली के नाम से मशहूर यह परंपरा दो गांवों के बीच खेला जाता है। खेल शुरु होने से पहले श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के देवी की शोभा यात्रा निकाली जाती है। शोभा यात्रा खत्म होने के बाद पास में ही बने तालाब पर सभी श्रद्धालु स्नान करते हैं। अग्नि खेली शुरु होने से पहले दो गांव के लोग आपस में बंट जाते हैं। सभी श्रद्धालु अपने हांथों में नारियल की छाल से बनी मशाल लेकर एक दूसरे के विरोध में खड़े हो जाते हैं।