मीडिया से रूबरू हुई नवनियुक्त डीसी : बोली शिक्षण संस्थाओं में नशे के खिलाफ चलायेंगे जागरूक अभियान...

मीडिया से रूबरू हुई नवनियुक्त डीसी : बोली शिक्षण संस्थाओं में नशे के खिलाफ चलायेंगे जागरूक अभियान...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 06 मई :  
  जिला सिरमौर की नवनियुक्त डीसी प्रियंका वर्मा ने कहा है कि सिरमौर जिला में नशा जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा प्रियंका वर्मा जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

 प्रियंका वर्मा ने जिला में नशे की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि भविष्य में इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और विशेष रूप से स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को जागरूक किया जाएगा क्योंकि इस वर्ग को टारगेट किया जा रहा है।
  डीसी ने यह भी कहा कि जिला में गर्मियों के सीजन से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है और हाल में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की गई है जिसमें सभी आवश्यक प्रबंध तैयार करने की निर्देश दिए गए है । उन्होंने कहा कि जलजनित रोगों को लेकर जागरूकता लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति महकमे को दिए गए है।

 प्रियंका वर्मा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा ताकि सभी लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके।