जाबल का बाग़ में 5.7 ग्राम चिट्टा पकड़ा, एसआईयू टीम ने दबोचा युवक..

जाबल का बाग़ में  5.7 ग्राम चिट्टा पकड़ा, एसआईयू टीम ने दबोचा युवक..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 06 मई :  
जिला सिरमौर की SIU पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जाबल का बाग बाईपास सडक पर एक युवक

कब्जे से जांच के दौरान  5.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि टीम ने आरोपी  नवदीप प्रीतम पुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी गांव जाबल का बाग, नाहन के कब्जा से 5.7 ग्राम चिट्टा  पकड़ा है।
 
एसपी ने बताया कि आरोपी नवदीप प्रीतम के  खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया है।

 एसपी ने कहा कि नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगान के लिये जिला पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसकी सफलता के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है।