ND&PS ACT में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए.एक करोड़ से अधिक अवैध सम्पत्ती सीज की. एसएसपी रमन मीणा ने जारी किए आंकड़े

ND&PS ACT में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए.एक करोड़ से अधिक अवैध सम्पत्ती सीज की. एसएसपी रमन मीणा ने जारी किए आंकड़े

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 31 दिसंबर :
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा ND&PS ACT के तहत कड़ी करवाई करते हुए लगातार दूसरे वर्ष 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से वर्ष 2023 में 131 व वर्ष 2024 में 103 मामले दर्ज किए गए हैं। वर्ष 2023 में 159 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा वर्ष 2024 में 157 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस द्वारा नशे की सप्लाई चैन तोड़ने के लिए दर्ज किए गए मामलों में बैकवर्ड लिंकेज द्वारा कुछ अपराधी बाहरी राज्यों के और एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया कि
 पुलिस द्वारा मुख्य तस्करो पर भी बड़ी करवाई करते हुए वर्ष 2023 में ND&PS ACT के तहत व्यवसायिक मात्रा के 07 मामले दर्ज किये गए जबकि वर्ष 2024 में इनमें 10 अंकों की बढ़ौतरी करते हुए ND&PS act के तहत व्यवसायिक मात्रा के 17 मामले दर्ज किए गए। मीणा ने बताया किवर्ष 2023 में अपराधियों के कब्जा से चरस 20.329 कि०ग्रा०, अफीम 375.34 ग्राम, अफीम के पौधे 3579, हैरोईन- 250.877 ग्राम, नशीले कैप्सूल 8131 तथा नशीली दवाई की 1472 बोतले जब्त की हैं। और वर्ष 2024 में ND&PS ACT के अन्तर्गत अपराधियों के कब्जा से चरस 18.852 कि०ग्रा०, अफीम 58.10 ग्राम, अफीम के पौधे- 5991, हैरोईन- 462.55 ग्राम, नशीले कैप्सूल-18403 जब्त की हैं।
 

एसएसपी रमन मीणा ने बताया कि नशा तस्करों द्वारा नशे के व्यापार से अर्जित गई अवैध संपत्ति पर भी बड़ी करवाई की गई है और बर्ष 2023 में ND&PS ACT के अन्तर्गत ही अपराधियों के कब्जे से नकदी-13,70,010 रूपये जब्त किए हैं और वर्ष 2024 में ND&PS ACT में कुल एक करोड़ से अधिक अवैध सम्पत्ती सीज/फ्रीज करने में सफलता प्राप्त की है।