मानव श्रृंखला से देंगे ‘वोट करेगा ऊना’ का संदेश

मानव श्रृंखला से देंगे ‘वोट करेगा ऊना’ का संदेश
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 14 मई : 
जिला में लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा उप चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें एक और नवीन एवं रचनात्मक पहल करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर ऊना जिला वासियों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वीप के तहत बुधवार 15 मई को किए जा रहे इस आयोजन में आईआरबीएन बनगढ़ बटालियन के मैदान में जिला ऊना के मैप पर आधारित मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। यह आयोजन दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच होगा।  

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम गतिविधियां आयोजित कर रहा है। हमारा प्रयास है कि पहली जून को सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर संबंधित मतदान केंद्र पर अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के निर्माण में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने तथा अन्यों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की अपील की।