माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 21 मार्च :  
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आज विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया छात्रों ने चार्ट और नाटिका द्वारा विषय का वर्णन किया। इस अवसर पर जीएनएम द्वितीय वर्ष की छत्रों और बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छत्रों द्वार स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई । यह शिक्षा गांव और अस्पताल दोनों जगहों पर प्रदान की गई |  छात्रों ने समुदाय के लोगों को डाउन सिंड्रोम के बारे में जानकारी दी, जिसमें इसके कारण, लक्षण, बचाव एवं देखभाल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल थीं।
स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से उन्होंने जागरूकता फैलाने का कार्य किया, जिससे समुदाय के लोग इस अनुवांशिक विकार के बारे में अधिक समझ प्राप्त कर सकें और उन्हें इसके उचित प्रबंधन व देखभाल के विषय में शिक्षित किया।

कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी छत्रों के प्रयासों की सराहना की। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि ये जानकारी सब के लिए बहुत ज़रूरी है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को जारी रखने पर जोर दिया ताकि छात्र इस विषय में अधिक जागरूक हों और इस ज्ञान का प्रचार कर सकें। अनिल जैन अध्यक्ष, सचिन जैन महासचिव, जिसमें सभी प्रतिभागियो के प्रयासों की सराहना की गई। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सीख और प्रेरणा का स्रोत बना।