25 वर्षीय युवक की मौत,श्मशान घाट के नजदीक संदिग्ध हालात में मिला शव

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 21 मार्च :
पांवटा ब्लॉक की किशनपूरा- भांटा वाली पंचायत में एक 25 वर्षीय युवक का शव नजदीक शमशान घाट ,गुग्गा माढ़ी माजरासड़क मार्ग पर सन्दिग्ध हालात में मिला। आशंका जताई जा रही हैं कि युवक की मौत नशे की वजह से हुई होगी। जानकारी के अनुसार।स्थानीय लोगों ने युवक के बारे में पुलिस को सूचित किया।
माजरा पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके का जायजा लिया। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय अमन पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने भी लाश की पहचान कर ली है। पुलिस जांच में जुटी है। मामला नशे के ओवर डोज का है या फिर अन्य कोई कारण इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि 25 वर्षीय युवक की लाश सन्दिग्ध अवस्था मे मिला है । पोस्टमार्टम कराया गया है मृतक की मौत नेशकारण हुई या फिर कोई अन्य कारण होगा इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।