राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की मिस किन्नौर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ और देश व प्रदेश के नामी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की मिस किन्नौर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ और देश व प्रदेश के नामी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं


अक्स न्यूज लाइन  रिकांग पिओ 01 नवंबर : 
उपायुक्त किन्नौर एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति डॉ. अमित कुमार शर्मा ने किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।

किन्नौर महोत्सव के तीसरे दिन मिस किन्नौर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला की 18 युवतियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत ट्रेडीशनल राउंड व एथनिक राउंड आयोजित किए गए और कल महोत्सव के अंतिम दिन टैलेंट व क्वेश्चन राउंड आयोजित किए जाएंगे जिसमें 10 प्रतिभागी भाग लेंगे।

सदस्य सचिव राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति डॉ. ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर किन्नौर टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और हार्दिक अभिनंदन किया।

किन्नौर महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में देश, प्रदेश व जिला की कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम का समा बांधा और उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया। मशहूर गायक विश्वजीत महापात्रा, विक्की चौहान, अभिज्ञा बैंड, धीरज शर्मा व तांत्रा बॉयज ने बतौर स्टार नाइट कलाकार अपनी प्रस्तुति दी और बेहतरीन गायन द्वारा लोगों को आनंदित किया।

इस अवसर पर कमांडेंट भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस सुनील कुमार , कर्नल अंजनी कुमार कमान अधिकारी 136 OMC , उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक,  परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास घनश्याम दास, डी एस पी रिकांग पीओ उमेश्वर राणा, डी एस पी निचार राजकुमार ,इंटक के महा सचिव कुलवंत नेगी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।