4 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहा है शहर.. शहर को फीड करने वाली पीने के पानी की तीनों योजनाएं ठप......समस्या को लेकर बीजेपी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन...
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 12 जुलाई - 2023
भारी बारिश के कारण नाहन शहर को पीने का पानी फीड करने वाली तीनों योजनाएं ठप पड़ी है। जिसके कारण शहर में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है। लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर बीजेपी ने डीसी सिरमौर सुमिता खिमटा को ज्ञापन सौंपा।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पिछले 4 दिनों से प्रदेश में जिला सिरमौर में भारी बारिश हो रही है भारी बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त वस्त हो गया वहीं नाहन शहर में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने शहर को बरसों पुरानी पेयजल समस्या से निजात दिलाया था। परंतु वर्तमान समय में रखरखाव के अभाव में यह योजनाएं खराब हुई है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर इन योजनाओं को दुरुस्त किया जाए। जब तक योजनाएं दुरुस्त नहीं हो जाती तब तक लोगों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाए ताकि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
विनय गुप्ता ने कहा कि बारिश के कारण शहर में तथा गांव में भारी नुकसान हुआ है परंतु अभी तक किसी प्रकार का राहत कार्य नहीं हो पा रहा है। कई लोगों के घरों में मलवा घुसा है कई गौशाला में ध्वस्त हुई है तथा कई जगह घरों पर पेड़ गिरने के कगार पर है। इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका परंतु प्रशासन कागजी कार्रवाई में लगा हुआ है और धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं हो पा रहा। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि जहां इमरजेंसी हो वहां कागजी कार्रवाई ना करके पहले राहत कार्य किया जाए ताकि लोगों का जानमाल का नुकसान होने से बच सके। इसके अलावा जिन जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सड़कें तथा पेयजल योजनाएं बाधित हुई है उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।