मंडी सदर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साक्षात्कार अब 26 सितम्बर को

मंडी सदर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साक्षात्कार अब 26 सितम्बर को
 अक्स न्यूज लाइन मंडी 1 सितंबर : 
बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेन्द्र सैनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंडी-सदर परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए होने वाले साक्षात्कार अब 26 सितम्बर को आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ये साक्षात्कार 4 सितम्बर को होने थे, किंतु भारी वर्षा और सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा। अब सभी अभ्यर्थियों को 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी-सदर के कार्यालय में उपस्थित होना होगा।

जितेन्द्र सैनी ने बताया कि मैहणी, धार, तलयाहड़,  मंगवाई, कटिंडी, कमांद, पुरानी मंडी, टिल्ली, थनेहड़ा, सम्मखेतर, नसलोह, देउरी, स्योग और पड्डल सहित कुल 15 पंचायतों/वार्डों के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। ये पद आंगनबाड़ी केंद्र बिनोल, धार, पज्जेठी, मंगवाई-2, रूहंज, गदयाहरण, पुरानी मंडी, मन्याणा, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोअर सुहड़ा-3, लोअर सम्मखेतर-1, भलाणा, थट्टा, तरयाम्बला और भ्यूली-2 में भरे जाने हैं।

उन्होंने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि और समय पर अनिवार्य रूप से साक्षात्कार में उपस्थित रहने की अपील की है।