भौतिक शास्त्र विषय में विद्यार्थियों को मिलें कृपांक

भौतिक शास्त्र विषय में विद्यार्थियों को मिलें कृपांक

नाहन, 27 सितंबर  : हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई जमा दो कक्षा की भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा मे विद्यार्थियों को कृपांक देने की गुहार लगाई है।  जिला सिरमौर के अधिकतर भौतिक शास्त्र के प्रवक्ताओं ने संघ के ध्यान मे लाया कि भौतिक शास्त्र विषय का प्रश्न पत्र बहुत जटिल था। इस सत्र  मे जहां अगस्त माह तक प्रवेश  होता रहा परिणाम स्वरुप  पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए  बहुत कम समय मिला है। इस प्रकार का जटिल प्रश्न पत्र  विद्यार्थियो को परेशान करने वाला रहा। प्रवक्ता संघ  जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि जमा दो की वार्षिक परीक्षा  का सम्पूर्ण परिणाम दोनों सत्र के योग से बनता है तथा प्रश्न पत्र  की जटिलता एवं प्रथम सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों हेतु कम समय मिलने के कारण इसका विपरीत असर विद्यार्थियो की मेरिट पर पड़ेगा। जिसके कारण  महाविद्यालयों में मुख्यत राज्य से बाहर प्रवेश के इच्छुक राज्य के विद्यार्थियों को इच्छित विषय मिलने मे कठिनाई हो सकती है अत: प्रवक्ता संघ शिक्षा बोर्ड से भौतिक शास्त्र विषय में कृपांक देने के निर्देश जारी करे।