केवी सलोह में नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत सेमीनार आयोजित

केवी सलोह में नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत सेमीनार आयोजित

अक्स न्यूज लाइन --  ऊना, 04 जुलाई - 2023
नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय सलोह मे एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें  उपमंडलाधिकारी (नागरिक) हरोली विशाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
एसडीएम विशाल शर्मा ने युवाओं को नशे के बढ़ते हुए कारोबार और उसके दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे नशे को रोकने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त ऊना अभियान को सफल करने में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आप नशे से दूर रह कर एक सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सेमीनार से संबंधित प्रशन भी पूछे।   
इस मौके पर प्राचार्य युधवीर सिंह, तहसीलदार हारोली सुरभि नेगी  व नशा मुक्त अभियान ऊना की समन्वयक दीपशिखा शर्मा भी सहित विद्यार्थियों सहित अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।