सुशासन सप्ताह के तहत उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की जिला स्तरीय कार्यशाला

सुशासन सप्ताह के तहत उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की जिला स्तरीय कार्यशाला

जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ  स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर ने सभी विभागों को 25 दिसंबर तक इस अभियान को और तेजी से लागू करते हुए लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की अधिकतर समस्याए जल शक्ति, लोक निर्माण तथा बिजली विभागों से संबंधित होती हैं इसलिए सम्बंधित विभाग लोगों की समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निपटारा करें। उन्होंने सभी विभागों को सुशासन सप्ताह के दौरान किये जा रहे कार्यों तथा लोगों की समस्याओं के निपटारे से सम्बंधित दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम ने कार्यशाला में उपायुक्त व सभी अधिकारियों का स्वागत किया तथा 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गई विभिन्न गतिविधियों बारे अवगत करवाया।
कार्यशाला में विभिन्न विभागों ने सुशासन सप्ताह के दौरान किये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।