भारतीय सेना के अमर बलिदानियों के परिजनों को विश्व हिन्दू परिषद् ने किया सम्मानित

भारतीय सेना के अमर बलिदानियों के परिजनों को विश्व हिन्दू परिषद् ने किया सम्मानित

नाहन,  विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर इकाई जिला सिरमौर के नाहन प्रखण्ड एवं पांवटा साहिब प्रखण्ड में आजादी का अमृत महोत्सव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भारतीय सेना के अमर बलिदानियों के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित करने का अभियान प्रारंभ किया गया।  नाहन प्रखण्ड के अमर बलिदानी भूप सिंह गांव मंडपा विक्रम बाग, अमर बलिदानी मंसाराम गांव कौनथरों अमर बलिदानी जगबीर सिंह गांव कड़ाईवाला एवं पांवटा साहिब प्रखण्ड के अमर बलिदानी समीर कुमार गांव राजपुरा, अमर बलिदानी राजेंद्र सिंह गांव बनौर, अमर बलिदानी रविंदर गांव सुनोग सहित सभी के घर जाकर परिवार के सदस्यों को समृति चिन्ह, अंग वस्त्र शॉल भेंट किए गए। 26 सितंबर 2022को हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में  विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रान्त मठ मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, विहिप जिला कार्यक्रम संयोजक सतीश कुमार, विहिप जिला सिरमौर उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री विभोर कुमार, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला कार्यालय प्रमुख अभिजीत सिंह बाम, जिला सह संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल, जिला सह संयोजक बजरंग दल सिरमौर अंकित पांडेय, प्रखण्ड कार्यध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड बजरंग दल सह संयोजक अशोक चौधरी, प्रवीण,जगदीप, शुभम कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत   कौलावाला भूड़ रितु देवी उपस्थित रहे।