भगोड़ा मुजरिम कुरुक्षेत्र से दबोचा, एक साल फरार चल रहा था

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 17 मार्च :
कालाअम्ब पुलिस थाना में पंजीकृत मामले में एक साल से फ़रार चल रहे मुजरिम को जिला सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से धर दबोचा है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पीओ सेल ने अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित मुजरिम कृष्ण कुमार पुत्र जसरत राम निवासी गांव कसरेला कलन, तहसील बराड़ा, हरियाणा को कुरुक्षेत्र से दबोचा है।
एसपी ने बताया कि पीओ सेल की टीम में तैनात मानक मुख्य आरक्षी नरदेव व आरक्षी इरफान ने फरार मुजरिम को दबोचने में अहम भूमिका निभाई है।