अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 दिसंबर :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया| जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) एवं जिला परियोजना अधिकारी मोहीराम ने की| विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण में एस एम सी की भूमिका और जिम्मेदारियां के विषय में पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया| जिला समन्वयक हिमांशु भारद्वाज जी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण में जिला सिरमौर के 15 शिक्षा खंडो से लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया| जिसमें कम्युनिटी,एन जी ओ, पी आर आई के सदस्य और सेवानिवृत्ति शिक्षक भी शामिल रहे| साथ ही उन्होंने बताया की आज के प्रशिक्षण में जिला स्रोत समूह तैयार किया गया है| जो की जिला सिरमौर के 15 शिक्षा खंडो में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण को ब्लॉक लेवल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे|
हिमांशु भारद्वाज जी ने विद्यांजलि प्रोग्राम की भूमिका और जिम्मेदारियां को भी एस एम सी के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया |इस ÷प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा द्वारा चलाई जा रही सभी इंटरवेंशन की जानकारी दी गई| साथ ही साथ एन ए पी 2020 और आर टी ई एक्ट के बारे में भी बताया गया| इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाइट श्री राजीव ठाकुर जी, समग्र शिक्षा के सभी विभिन्न इंटरवेंशन के कोऑर्डिनेटर, एवं संस्थान के वित्त अनुभाग अधिकारी श्री अरुण शर्मा उपस्थित रहे|