उपभोक्ता 20 मार्च तक करें बिजली बिलों का भुगतान

उपभोक्ता 20 मार्च तक करें बिजली बिलों का भुगतान

अक्स न्यूज लाइन मंडी 12 मार्च : 

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मंडल संख्या-1 नरेश ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय पर अदा करने का आग्रह किया है।

उन्होंने विद्युत उप-मंडल संख्या-1, मंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों लोअर व अप्पर समखेतर, गोल पौड़ी, बालक रूपी, खत्री सभा, मोती बाज़ार, अस्पताल रोड, जोनल अस्पताल, गणपति रोड, पैलेस कॉलोनी, सैण मोहल्ला, सैण मट, ट्रेज़री ऑफिस, वेलफेयर ऑफिस, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, यूपी कॉलोनी, नेशनल स्ट्रीट, जेल रोड, त्वाम्बडा, पंजेठी, पैलेस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय व कॉलोनी, टारना रोड, टारना हिल, परिधि गृह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सुहड़ा मुहल्ला, रवि नगर, नर्सिंग हॉस्टल, महाजन बाज़ार, उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, सेरी बाज़ार, चौबाटा बाजार, इंदिरा मार्किट, पोस्ट ऑफिस रोड, भूतनाथ बाजार, दरम्याना मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, चंद्रलोक गली, बंगला मोहल्ला, जिमखाना, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, पुलिस थाना पड्डल, रामनगर, पुलघराट, अप्पर व लोअर मंगवाईं, तहसील कार्यालय, विश्वकर्मा मंदिर, अप्पर व लोअर सन्यारड, थनेहडा मोहल्ला, महामृत्युंजय मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आदि के सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि वे अपने फरवरी माह के तक सभी लम्बित बिजली बिलों का भुगतान 20 मार्च, 2025 तक कर दें।

उन्होंने बताया कि ऐसे लगभग 417 बकायेदारों को इस उप-मंडल द्वारा नोटिस भी भेजे गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के लम्बित बिजली बिलों का भुगतान तय समय में नहीं किया जायेगा, उनके बिजली के कनेक्शन (मीटर) बिना किसी अतिरिक्त पत्राचार/सूचना के काट दिए जाएंगे और ऐसे कनेक्शन दोबारा जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को 250/- रुपये प्रति कनेक्शन अतिरिक्त अदा करने पड़ेंगे।

ई. नरेश ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने लम्बित बिजली बिलों का भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुविधा मिल सके।