अक्स न्यूज लाइन मंडी, 25 जून :
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, मंडी नरेश ठाकुर ने बताया कि 27 जून को 11 केवी जेल रोड़ एचटी लाइन के आस-पास पेड़ों की कांट-छांट का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत 27 जून को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक पैलेस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, डाईट, सुहड़ा मुहल्ला, रवि नगर, महाजन बाजार, कुसुम थियेटर तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। मौसम खराब होने की सूरत में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।