ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस का सर्च अभियान पूरा, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु, एसपी बोले एफआईआर होगी दर्ज

ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस का सर्च अभियान पूरा, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु, एसपी बोले एफआईआर होगी दर्ज
अक्स न्यूज लाइन नाहन 9 जुलाई : 
 
बुधवार सुबह सवा 10 बजे के करीब  ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स  नाहन को बम से उड़ने की धमकी के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी।  मिली जानकारी के अनुसार बम से उडाने की धमकी अज्ञात लोगो ने ईमेल के माध्यम से भेजी थी।  बम से उड़ने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। आनन फानन में कोर्ट काम्प्लेक्स परिसर को खाली करवाया गया।  पुलिस ने तत्काल सर्च अभियान शुरू किया। 
 
जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बम से उडाने की धमकी के बाद डॉग स्क्वॉड समेत पुलिस बल मौके पर भेजे गए।  उन्होंने बताया कि सर्च अभियान पूरा हो गया है। सर्च के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु कोर्ट परिसर में नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ईमेल पर धमकी देने वाले अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस की जांच जारी है।  उन्होंने लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा की भविष्य में लोगो को चाहिए कि वह अपने आसपास कोई लावारिस वस्तु देखे या फिर ईमेल पर ऐसी कोई सूचना मिली तो पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके।