फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु मण्डलायुक्त कांगड़ा प्रेक्क नियुक्त

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु मण्डलायुक्त कांगड़ा प्रेक्क नियुक्त

अक्स न्यूज लाइन - चम्बा , 11 नवम्बर

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एवं तहसीलदार निर्वाचन  चम्बा अनूप डोगरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चम्बा के पाँचो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु मण्डलायुक्त कांगड़ा  अब्बू शाइनामौल, भा.प्र.से. को 27 अक्टूबर  से 09 दिसंबर 2023 तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान पर्यवेक्षण के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है ।
 

तहसीलदार निर्वाचन ने यह भी बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2024 के दौरान मतदाता सूची प्रेक्षक, प्राप्त हो रहे दावे व आक्षेपों के निपटारे की गुणवता, मतदाता सूचियों में लिंग अनुपात, जनसंख्या अनुपात व आयु वर्ग वार पंजीकरण के अन्तर को कम करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रेक्षण करेंगें तथा पाई गई विसंगतियों के निवारण हेतु सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करेंगें।
 

उन्होंने यह भी बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्रेक्षक 3 बार क्षेत्रीय दौरे करेंगे प्रथम  बैठक मण्डलायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में जिला चम्बा के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ  08 नवंबर 2023 (बुधवार) को  आयोजित की गई ।
 तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा ने 
 

यह भी बताया कि किसी भी राजनैतिक दल या सर्वसाधारण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2024 के सन्दर्भ में यदि कोई विषय प्रस्तुत करना हो तो वे मतदाता सूची प्रेक्षक से दूरभाष मण्डलायुक्त कांगडा, मतदाता सूची प्रेक्षक कांगड़ा मण्डल   को 94970-34035 पर सम्पर्क कर सकतें है
 

अनूप डोगरा ने पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का लाभ उठाने के लिए  वे 9 दिसंबर 2023 से पहले अपने नाम सम्बन्धित मतदाता सूची में सम्मलित करवायें व देश के लोकतन्त्र सुदृढ बनाने में अपनी भागेदारी दें।