त्योहारों में दमकती त्वचा ---------- शहनाज़ हुसैन

त्योहारों  में दमकती त्वचा ---------- शहनाज़ हुसैन

नवरात्री  के साथ ही त्योहारों   की शुरुआत हो चुकी है  / अक्टूबर में दशहरा,  करवा चौथ, दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं/  इन खास मौकों पर  पौशाक  के साथ.साथ त्वचा  भी चमकदार नजर आए तो इससे सुन्दरता  में चार चांद लग जाते हैं/  ये भी सच है कि अगर  त्वचा  पर  नीरसता  या रुखापन हो ,  तो इससे पूरी लुक बर्बाद हो सकती हैं/ कहीं आपकी त्वचा  भी इस समस्या से तो नहीं जूझ रही है ?  क्या आप भी दमकती और आकर्षक त्वचा  के तरीके तलाश कर  रही है ? 
 आप अगर अभी से त्वचा  की देखरेख पर ध्यान देते हैं तो त्योहारों के दौरान इस पर काफी फर्क नजर आ सकते हैंण्
आप घरेलू नुस्खों से  त्वचा को आकर्षक ,मुलायम और कोमल बना सकती हैं /  यहां में  आपको  कुछ   हर्बल 
फेस पैक के बारे में बताने जा रही हूँ    इन्हें अभी से ट्राई करना शुरू करें
1 ---गुड़हल  के फूल का पैक----गुड़हल के फूल की पत्तियों को ठंडे पानी में डालें और रातभर के लिए छोड़ दें/  अगले दिन पत्तियों को इसी पानी में मैश कर लें/  इसमें तीन चम्मच ओट्स पाउडर और दो बूंद टी ट्री ऑयल की डालें/  आपके गुड़हल के फूल का फेस पैक तैयार है/ इसे अभी से हफ्ते में दो बार लगाएं और आप कुछ ही दिनों में फर्क देख पाएंगी / 2 चम्मच  गुड़हल के फूल का पाउडर , 1 चम्मच शहद और आधा छोटा चम्मच एलोवेरा  जेल  को मिला कर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगा कर आधा घण्टा बाद ताजे साफ़ पानी  से धो डालें /
यदि आपके पास गुड़हल का पाउडर नहीं है,  तो गुड़हल के फूल को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसका पेस्ट बना लें।
2 --शहद का फेस पैक----- शहद के हाइड्रेटिंग  गुण  भी त्वचा को कोमल;और मुलायम बनाने में  काफी सहायक सिद्ध होते हैं /   एक बर्तन में दो से तीन चम्मच शहद लें और उसमें दही मिलाएं/ आप इसमें चुटकी भर हल्दी भी शामिल  कर सकते हैं/  इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें/  एक बार में ही आप की त्वचा में  कोमलता का अहसास हो जायेगा 
 3--- खीरे का फेस पैक----- खीरे  में भी ऐसे गुण मौजूद होते हैं  जो त्वचा    में नमी बरकरार रखने के अलावा उसे अंदर से रिपेयर करते हैं/
 खीरे में चावल का पाउडर और पपीते को मिक्स करके मैश करें/ आप इसमें ओट्स और नींबू का रस भी मिला सकते हैं/  इसे चेहरे  और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें/  करीब आधे घंटे बाद इसे ठंडे पानी से हटा दें/  इससे टैनिंग कम  होगी और त्वचा में निखार आएगा 
4 ---स्ट्रॉबेरी फेस मास्क------  स्ट्रॉबेरी फेस मास्क त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के साथ ही उसे आकर्षक   हैं। स्ट्रॉबेरी   त्वचा की मृत कोशिकाओं  से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है। यह कील , मुहांसों आदि  से छुटकारा दिलाने में भी   मददगार  रहती है। स्ट्रॉबेरी फेस मास्क में विटामिन सी होता हैए जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है  जिससे चेहरे की प्रकृतिक आभा बढ़ती है /
बिधि 
स्ट्राबेरी को मेश कर लें /
डार्क चॉकलेट के दो क्यूब्स को माइक्रोवेव में पिघला लें /
पिघली हुई डार्क चॉकलेट में मैश की हुई स्ट्रॉबेरी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
अपनी स्किन पर यह खुशबूदार मास्क लगाएं और पांच से दस मिनट तक गोलाकार   में मसाज करें।
इसे अपने चेहरे पर  आधा घंटे  तक  के लिए लगा रहने देंए फिर चेहरा गुनगुने पानी से धो कर सुखा लें।
लेखिका अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  सौंदर्य बिशेष्ज्ञ हैं और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय हैं