फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सफल अभ्यास

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 सितम्बर :
करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आग जैसी आपातकालीन स्थिति में सही और सुरक्षित निकासी प्रक्रिया का प्रशिक्षण देना था।
इस मॉक ड्रिल का संचालन श्री तपेंदर तोमर और श्री दीप राम (फायरमैन) ने किया, जबकि ड्रिल में श्री अनिल शर्मा (चालक) ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी ने अभ्यास की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और विद्यार्थियों व स्टाफ को इस प्रकार के सुरक्षा अभ्यास में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों ने पूरी तत्परता और अनुशासन के साथ अभ्यास में भाग लिया और निकासी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों ने फायर एक्सर्टिग्विशर का सही उपयोग करना, आग बुझाने के सुरक्षित तरीके सीखना, आपातकालीन स्थिति में त्वरित और व्यवस्थित निकासी करना, सुरक्षा संकेतों और आपातकालीन मार्गों की पहचान करना, सहकर्मियों और सहपाठियों के साथ समन्वय करना, और घबराहट या तनाव में शांत रहते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करना सीखा।
स्कूल प्रशासन ने इस अभ्यास की सराहना की और भविष्य में नियमित सुरक्षा अभ्यास आयोजित करने का आश्वासन दिया, ताकि सभी विद्यार्थी और स्टाफ आग जैसी आपातकालीन स्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार रहें।