फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन में बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर
अक्स न्यूज लाइन .. कुल्लू , 04 दिसम्बर
कृषि उप निदेशक कुल्लू ने बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा रबी सीजन 2023 - 2024 में फसलों के बीमा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके तहत गेहूं की फसल पर बीमा राशि 60000 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा प्रीमियम राशि 72 रुपये प्रति बीघा रहेगी, जौ पर बीमा राशि 50000 प्रति हेक्टेयर तथा प्रीमियम राशि 60 रुपये प्रति बीघा है।
उन्होने कहा कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर,2023 है उन्होंने कहा कि लहसुन फसल पर बीमा राशि 200000 प्रति हेक्टेयर तथा प्रीमियम राशि 800 रुपये प्रति बीघा है।
बीमा करवाने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर,2023 है। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान फसलों के बीमा करने के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि मोबाइल नंबर- 70188-06168 एवं 86298-02474 पर संपर्क कर सकते हैं ।
उन्होंने कुल्लू जिला के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि अपनी फसलों का बीमा उपरोक्त कम्पनी से अंतिम तिथि से पूर्व करवा लें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए खण्ड के विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी एवं बीमा करवाने के लिए उपरोक्त लिखित कम्पनी से सम्पर्क कर सकते हैं।