लेखिका प्रिया शर्मा ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘द लाइट ही लेफ्ट बिहाइंड’ भेंट की

यह किताब एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें उनके दिवंगत भाई के जीवन, उनकी माता के साहस सहित प्रेम, क्षति और उपचार की उनकी व्यक्तिगत यात्रा का वर्णन किया गया है। साथ ही, यह किताब दुःख से जूझ रहे लोगों के लिए विचार और व्यावहारिक समाधान भी प्रस्तुत करती है।
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत दुःख को दूसरों के लिए साहस और आशा का संदेश बनाने के उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य न केवल दुख से जूझ रहे लोगों के लिए प्रेरणा देते हैं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक भी करते हैं। उन्होंने प्रिया शर्मा को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।