पुलिस अधीक्षक ने किया राज्य स्तरीय सायरोत्सव दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

पुलिस अधीक्षक ने किया राज्य स्तरीय सायरोत्सव दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
अक्स न्यूज लाइन सोलन 17 सितंबर : 
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने आज अर्की में राज्य स्तरीय सायरोत्सव के दूसरे दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता का अखाड़ा पूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में भाग ले रहे पहलवानों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, दंगल समिति के सदस्य मोहन सिंह ठाकुर, राजेंद्र रावत, राजेश ठाकुर, ऋषि देव शर्मा, ललित गौतम, ललित सेन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पहलवान व स्थानीय लोग उपस्थित थे।