30 और 31 मार्च को दो दिन पेयजल आपूर्ति अस्थायी तौर पर रहेगी बाधित

उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति जल शक्ति उप मण्डल नम्बर एक मंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मेन बाजार मंडी, बंगला मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, उपायुक्त कार्यालय, रवि-नगर, सन्यारड़ी, थनेहड़ा मोहल्ला, टारना रोड, टारना मंदिर, मंगवाई, बाड़ी, मट, गणपति रोड, सैण, अस्पताल रोड़, क्षेत्रीय अस्पताल, पेलेस-1, पेलेस-2, जेल रोड, पंजेठी, तल्याहड़, ब्राधिवीर, चडयारा, रानीबाई, गेहरा, चाम्बी, जोला, पधीयूं, केहनवाल रोड़ तथा आस-पास के स्थानों में अस्थाई रूप से बाधित रहेगी।