अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला 26 मार्च:
विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने हि॰ प्र॰ रा॰ वि॰ परिषद् उपमंडल सिद्धपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखें तथा इस माह की 28 मार्च 2025 तक भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा कि अगर उपभोक्ता समय पर बिजली के बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो उपभोक्ताओं का बिजली का कनैक्शन नियमानुसार बिना किसी आगामी सूचना के काट दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपने बिजली का भुगतान उपमंडल सिद्धपुर के कैश काउंटर तथा बोर्ड की वेबसाईटया फिर बोर्ड की ऐप से अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उपभोक्ता किसी भी प्रकार की सहायता या स्पष्टीकरण के लिए 01892-246394 नं॰ पर सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकता है।