पूर्व विधायक डॉक्टर बिंदल के प्रयासों से मिली नाहन को सीवरेज योजना...... फ्रांस की एजेंसी ने वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई .....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 01 अगस्त - 2023
भाजपा के पदाधिजारीयीं ने कहा है कि नाहन की 144 करोड़ रूपए की सीवेरेज योजना पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बिंदल द्वारा किये किये गए अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा की इस सीवेरेज योजना को फ्रांस की एजेंसी ने वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओपी सैनी, प्रदीप विज, अविनाश खिलन, प्रकाश जैन, विशाल तोमर ने यहाँ जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि नाहन सीवरेज योजना की डीपीआर डॉक्टर बिंदल ने तैयार करवाकर तत्कालीन भाजपा सरकार के समय फ्रांस की एजेंसी को भेजी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ पूर्व की भाजपा सरकार व पूर्व विधायक द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय ले रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक शहर में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं करवा पाए है सिर्फ पूर्व में हुए कार्यो का श्रय ले रहे है।
उन्होंने कहा कि इस सीवेरेज योजना के लिए फारेस्ट क्लियरन्स, ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पंचायत की एनओसी और दूसरे ढेर सारी औपचारिकता डॉक्टर बिंदल ने पूरी करवाई थी.
उन्होने कहा कि नाहन वासी इस योजना के सिरे चढ़ने पर डॉक्टर बिंदल का आभार प्रकट करते हैँ।
...