पुलिस को देख फरार होने लगा आरोपी: 2.60 ग्राम चिट्टा बरामद, धर लिया मौके पर..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 जुलाई :
राजगढ़ में पुलिस को देख फरार हो रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 2.60 ग्राम चिट्टा बरामद हूआ। पुलिस ने आरोपी को मौके पर धर दबोचा है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि राजगढ पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पबियाणा सेर जगास सडक पर मौजुद थी। इसी दौरान पबियाणा की तरफ से एक व्यक्ति पैदल सेर जगास की और आ रहा था जो मोड पर आते ही पुलिस टीम को देखकर वापिस पबियाणा की तरफ भागने लगा।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने तुरन्त उसे पकड़ कर पूछताछ की । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास भारद्वाज निवासी VPO पबियाणा तहसील राजगढ जिला सिरमौर बताया । तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से 2.60 ग्राम चिट्टा ब्रामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी विकास भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ मे नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।