उप-मुख्य सचेतक ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लिया जायजा

उप-मुख्य सचेतक ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लिया जायजा
अक्स न्यूज लाइन शिमला 5 अक्टूबर : 
 
उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 और लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी विकास कार्यों के लिए आज यहां आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अवगत करवाया गया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के तहत 30 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।राज्य सरकार द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना (एनुअल मैंटेनेंस प्लान) योजना के तहत 25 किलोमीटर सड़कों की रि-टारिंग हो रही है। इसके अलावा छह किलोमीटर सड़कों का उन्नयन कार्य किया जा रहा है, जिस पर 19 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्नयन कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा 40 लाख रुपये जारी किए गए हैं।अधिकारियों ने उप-मुख्य सचेतक को अवगत करवाया कि नाबार्ड के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 33.77 करोड़ रुपये के पांच विकास कार्य प्रगति पर हैं। इनमें से 11 करोड़ रुपये की विकास परियोजना को हाल ही में 17 सितंबर को स्वीकृति मिली है।केवल सिंह पठानिया ने विकास कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पिछले 18 माह के कार्यकाल में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। हिमाचल प्रदेश 2027 तक आत्मनिर्भर व 2032 तक देश का सबसे अमीर राज्य बनकर उभरे, इसके लिए व्यवस्था परिवर्तन के तहत अनेक कार्य किए जा रहे हैं।बैठक में अधिशाषी अभियंता (परियोजना) लोक निर्माण विभाग रवि शंकर, अधिशाषी अभियंता (पीएमजीएसवाई) डीके नाग, मुख्य अभियंता (पीएमजीएसवाई) लोक निर्माण विभाग विकास सूद उपस्थित थे।