5 से 7 जून तक आयोजित होगा जिला स्तरीय पिपलू मेला

सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम
विधायक विवेक शर्मा ने बताया कि इस 3 दिवसीय मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमें विभिन्न दलों, स्थानीय स्कूलों और कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही विवेक शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान एक स्टार नाइट का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बंगाणा में उपयुक्त स्थल चिन्हित करने और इसके आयोजन की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। विवेक शर्मा ने निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से मेले को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूल्य सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान तहसीलदार बंगाणा मेला अधिकारी होंगे जबकि एसएचओ बंगाणा पुलिस मेला अधिकारी होंगे।
मेले में लगेंगी विकासात्मक प्रदर्शनियां
मेले के दौरान विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी जिसमें लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा वॉलीबॉल, डॉग शॉ, कुश्ती तथा रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
बहुरंगी स्मारिका
श्री शर्मा ने कहा कि मेले की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए एक भव्य बहुरंगी स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागां को कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को दुरुस्त बनाए रखने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज मोदगिल, सीएमओ डॉ संजीव वर्मा, तहसीलदार बंगाणा अमित कुमार, विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।