हर क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे विकास के नए आयाम.... रोहित ठाकुर ने रखी खारला स्कूल भवन की आधारशिला, 3.50 करोड़ से होगा तैयार
अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 30 जून - 2023
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जायेंगे जिसमे लोगों लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जायेगा।
रोहित ठाकुर ने आज नावर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला खारला स्कूल भवन का शिलान्यास किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला खारला के भवन का निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि से पूर्ण कर एक भव्य भवन तैयार किया जायेगा, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। स्कूल भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि स्कूल के पुराने भवन के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है ताकि भवन का सही उपयोग हो सके।
उन्होंने कहा कि बदशाल पुल से खारला तक लगभग 6 किलोमीटर की सड़क को पुनः पक्का किया जाएगा, जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी।
रोहित ठाकुर ने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र की अन्य सड़कों के सुधारीकरण के पूरे प्रयास किए जायेंगे।शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत धराड़ा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में विकास की दृष्टि से किए जाने वाले कार्यों का स्वरूप तैयार किया जा रहा है ताकि विधानसभा क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, उपमंडल दण्डाधिकारी रोहड़ू सन्नी शर्मा, तहसीलदार अनुजा शर्मा, पंचायत प्रधान गीता, बलबीर, डीएफओ रोहड़ू, उप निदेशक शिक्षा राजेश महाजन सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।