पांवटा में यहां पकड़े 384 नशीले कैप्सूल ,मोटरसाइकिल सवार दबोचा..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 मई :
पांवटा ब्लॉक में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के अनुसार मटक माजरी में पानी की टंकी के नजदीक एक मोटरसाइकिल सवार के कब्जे से 384 ट्रामाडोल कैप्सूल पकड़े है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि एसआईयू टीम ने मोटरसाइकिल न एचपी 17 एच- 5641 पर रखे कैरी बैग से बरामद किया।
एसपी ने बताया कि आरोपी रमजान उल हक,पुत्र महफूज अली, निवासी भगवान पुर, पोस्ट ऑफिस माजरा, तहसील पांवटा साहिब को दबोच कर हिरासत में लिया गया है।आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन माजरा में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में जांच जारी है।