औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भराड़ी में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त तक

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भराड़ी में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त तक

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 29 अगस्त :

 

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भराड़ी में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने क पश्चात रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए संस्थान स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त तक जारी रहेगी। यह जानकारी प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भराड़ी ने दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में रिक्त सीटों पर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा तथा दस्तावेजों के सत्यापन के साथ फीस जमा करवाने पर सीट आवंटित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भराड़ी में ड्राफ्ट्समैन सिविल, स्विंग टेक्नोलॉजी और ड्राईवर कम मैकेनिक (एल०एम०वी०) व्यावसाय चल रहे हैं, जिनमें ड्राफ्ट्समैन सिविल व्यवसाय में 17 सीटें, स्विंग टेक्नोलॉजी व्यवसाय में 16 सीटें व् ड्राईवर कम मैकेनिक एल०एम०वी० व्यवसाय में 16 सीटें रिक्त चल रही हैं। यह सभी सीटें रियायती दर पर उपलब्ध हैं।


उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों हेतु अभ्यार्थी दसवीं में प्राप्त अंकों के अनुसार 30 अगस्त को 55 प्रतिशत तक अंक वाले अभ्यार्थी एवं 31 अगस्त को पास प्रतिशतता से उपर के सभी अभ्यर्थी इन व्यवसायों में प्रवेश हेतु औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भराड़ी में ऑन द स्पॉट प्रवेश ले सकते है।