पांवटा में पुलिस ने 18 लीटर नाजायज शराब पकड़ी, महिला समेत आरोपी धरे
अक्स न्यूज लाइन नाहन ,01 जनवरी :
पांवटा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग मामलों में 18 लीटर नाजायज शराब बरामद की है । पुलिस दो आरोपियों को भी हिरासत में म लिया है। पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम नेमाया देवी पत्नी विजेंदर सिंह निवासी कृपालशिला के कब्जे से 10 लीटर नाजायज शराब पकड़ी है।
डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपो महिला शराब बेचती है। पुलिस ने एक अन्य मामले में छूटू राम पुत्र बनारसी निवासी गांव रामपुर माजरी के कब्जे से 8 लीटर नाजायज शराब बरामद की है। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।