पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की अनिकेता बनी ........AIIMS की नर्सिंग अधिकारी नर्सिंग की अनिकेता बनी ........AIIMS की नर्सिंग अधिकारी
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 13 अक्तूबर
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने एक बार फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है | भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा आयोजित परीक्षा “ Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test” के तहत माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन की छात्रा अनिकेता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए चुना गया है।
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि अनिकेता ने अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग से 2022 में उत्तरण की है अनिकेता ने अपनी यह परीक्षा पहले प्रयास में ही उत्तरण की है इससे पहले भी माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओ ने नर्सिंग के क्षेत्र में देश ,विदेश में भी कॉलेज का नाम रोशन किया है यह कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है।
अनिल जैन अध्यक्ष, श्चिन जैन महासचिव, श्रीमती रिजी गीवर्गीस प्राचार्य और माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन के सभी स्टाफ सदस्यों ने इस छात्रा को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं |